पूर्व नपा अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
मुरसलीम खान
फर्जी महिला पुलिस अधिकारी बनकर किया फोन, सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
छतरपुर/ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह को महिला पुलिस अधिकारी बनकर फोन पर दी जान से मारने की धमकी, भाजपा युवा नेता विनय पटेरिया ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई एफआईआर, इससे पहले फर्जी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा केसर सिंह परिहार नाम की महिला को भी दी गई थी झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी, गौरतलब है कि महिला केशव सिंह परिहार अपनी समस्या लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू के सिंह के पास पहुची और बताया कि एक महिला अपने आपको पुलिस अधिकारी बनकर धमकियां देती है, जिस नंबर से महिला को धमकियां दी जा रही थी उस नंबर पर जब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने फोन लगाया तो वह फोन नहीं उठा, इसके बाद 6386664344 नंबर से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के पास फोन आया और एक महिला द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है