पुलिस प्रताडऩा से हुई सर्वेश की मौत! कांग्रेस नेताओं ने पीडि़त परिवार से मिलकर जताया दुख, न्याय दिलाने करेंगे आंदोलन

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम झमटुली से पुलिस पर हमला किए जाने के आरोप में छतरपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी सर्वेश खटीक की पिछले दिनों सागर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। पुलिस जहां इसे बीमारी के कारण हुई मौत बता रही है तो वहीं पीडि़त परिवार ने इसे पुलिस प्रताडऩा से हुई मौत बताया है। अब कांग्रेस ने भी पीडि़त परिवार के सुर में सुर मिलाते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।टीकमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण अहिरवार, पूर्व विधायक शंकर प्रताप ङ्क्षसह मुन्नाराजा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल सहित एक प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही। कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार ने कहा कि यह पुलिस का दलितों पर अत्याचार है। झमटुली में अपने रोज के कारोबार में लगे सर्वेश खटीक को पुलिस के द्वारा डण्डा मारा गया था। इस बात का विरोध करने पर न सिर्फ पुलिस ने सर्वेश खटीक और गांव के 10-12 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया बल्कि थाने ले जाकर सर्वेश खटीक के साथ मारपीट भी की गई थी। सर्वेश खटीक को इसी मामले में जेल भेजा गया जहां संदेहास्पद रूप से उनकी मौत हुई। सर्वेश के छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अब बेसहारा हो गए हैं। पुलिस ने इस परिवार पर अत्याचार किया है। वहीं पूर्व विधायक मुन्नाराजा ने कहा कि प्रजातंत्र में अंग्रेजों की पुलिस की तरह छतरपुर पुलिस ने उक्त परिवार के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि झमटुली गांव के कई युवकों को इसी मामले में फर्जी 307 में फंसा दिया गया जो आज परेशान हो रहे हैं। कांग्रेस गांव के ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन पटेल ने कहा कि वे पुलिस अधीक्षक से मांग करेंगे कि इन पर किए गए अत्याचार का इंसाफ करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह अन्याय अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता लखन दुबे, चौबे चौधरी, सिद्धार्थशंकर बुन्देला, ऊषा अहिरवार, राजेश शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र वर्मा सहित अनेक नेता मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने झमटुली में चौपाल लगाकर गांव की अन्य समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर बताया गया कि झमटुली में सरकारी जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में भी कांग्रेस विरोध करेगी।