प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बेशकीमती 23 एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त, ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने की कार्यवाही
जैतपुर। पुलिस की उपस्थिति में एसडीएम बिजावर राहुल सिलाडिया ने बेशकीमती 23 एकड़ जमीन से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही गौशाला की 5 एकड़ भूमि भी अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। सड़क किनारे की इस जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। शिकायत के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा ने बताया कि ग्राम जैतपुर में सड़क किनारे 23 एकड़ जमीन शासन की थी जिस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा करते हुए निर्माण कार्य भी कर लिया था। ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की थी जिस पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम श्री सिलाडिय़ा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान ज्ञात हुआ कि 5 एकड़ गोचर भूमि पर भी भू माफियाओं ने कब्जा किया है जिसे अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। एसडीएम ने यह भी बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाएगा कार्यवाही के दौरान एसडीएम के अलावा बिजावर तहसीलदार दुर्गेश तिवारी तथा किशनगढ़ थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।