टीकाकरण में मिली सफलता पर सहयोगियों का हुआ सम्मान, कलेक्टर की मौजूदगी में नपा ने सम्मानित किए वैक्सीन योद्धा
छतरपुर। मप्र में सबसे जल्दी सभी 15 नगरीय निकायों में 100 प्रतिशत टीकाकरण किए जाने की उपलब्धि पर वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों को छतरपुर नगर पालिका के द्वारा सम्मानित किया गया। शहर के किशोर सागर स्थित नपा के ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मान समारोह में कलेक्टर शीलेन्द्र ङ्क्षसह, एसपी सचिन शर्मा, सीएमएचओ विजय पथौरिया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान 10 का दम अभियान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा 10 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने वालों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी संस्थाएं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा पुलिस के अधिकारी एवं पत्रकार सम्मानित हुए। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए जिले की जागरूक जनता और यहां के लोगों को बधाई दी।