पुलिस कप्तान साहब… यह कैसा अत्याचार, एक अधिवक्ता को गुंडों ने लहूलुहान किया फिर रिपोर्ट करने पंहुचा तो पुलिसिया मार
धीरज चतुर्वेदी, अधिमान्य पत्रकार
अत्याचार की हद और दबंगो के सामने पुलिस के चरण वंदन। छतरपुर शहर के एक अधिवक्ता आकाश शुक्ला को कुछ असामाजिक तत्व गंभीर रूप से चोटिल कर देते हैं। उसके सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर देते हैं। खून की टपको के साथ अधिवक्ता आकाश शुक्ला रिपोर्ट कराने कोतवाली पहुंचते हैं तो गुंडों की नतमस्तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय अधिवक्ता को गंभीर रूप से लहूलुहान कर देती हैं। क्या यह तालिबान युग हैं या शिव का राज जहाँ न्याय पाने के बदले पुलिस के बेल्टो की सजा मिलती हैं। इस पूरी घटना को लेकर छतरपुर जिला अधिवक्ता संघ गंभीर हैं। संघ के अध्यक्ष राकेश दीक्षित ने मारपीट करने वाले गुंडों और कोतवाली में बेल्ट से पीटने वालो पर कार्यवाही की मांग की हैं। संघ की कार्यकारणी के सदस्य श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी, उमेश शर्मा, उपकरण पटेल सहित सभी सम्मानीय सदस्यों ने इस घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की हैं। संघ की कार्यकारणी सदस्य प्रतिभा चतुर्वेदी इस गंभीर मामले में अधिवक्ता आकाश शुक्ला पर गुंडों और पुलिस बर्बरता को लेकर पुलिस डीजीपी, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को शिकायती आवेदन भेज रही हैं ताकि अधिवक्ता पर जुल्म और अत्याचार करने वालो पर कार्यवाही हों सके।