गोयरा थाना अंतर्गत रामपुर घाट व बारबंद घाट बछेडाखेड़ा में दिन रात हो रहा अवैध रेत का उत्खनन
विकास पाण्डेय लवकुशनगर। गोयरा थाना अंतर्गत रेत का अबैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा दिन रात अवैध रेत से भरे ट्रेक्टरो का गोरख धंधा देखा जा सकता है उत्खनन देखकर ऐसा लगता जैसे इन माफियाओं के आंगे सरकार सरेंडर कर चुकी है तभी सुबह शाम दोपहर और रात्रि भर बालू का अवैध उत्खनन होता है माफियाओं द्वारा पुलिस के नाक के नीचे से बालू के टीलों को खोकला किया जा रहा है जैसे प्रशासन का राज नही बालू माफियाओं का राज चल रहा है इतना ही इनके द्वारा राजस्व को हानि पहुंचा कर दलाल रूपी अधिकारियो और भ्रष्टाचारियों की जेब भरी जा रही है बालू का अवैध उत्खनन गोयरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर घाट व बार बंद बछेडाखेड़ा घाट स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से संचालित करवाया जा रहा है। खनिज माफियाओं द्वारा खुले आम दिन रात बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है।अगर थाना प्रभारी को सूचना दी जाए कि कुछ ट्रैक्टर यहां रेत पर के आए हुए हैं तो थाना प्रभारी पूछते हैं किसके ट्रैक्टर हैं क्योंकि ट्रैक्टर मालिक इबको एंट्री के रूप में बड़ी रकम देते है आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफिया हटाओ नस्तानाबूद अभियान को किस कदर नजर अंदाज किया जा रहा है साफ चंदला विधानसभा क्षेत्र मे रेत माफियाओ एवं गुंडों, अपराधियों के हौसलों को देखा जा सकता है।