विक्रय के लिए जा रहा था 14 क्विंटल शासकीय बाजरा, ग्रामीणों ने दी अधिकारी को सूचना, वाहन सहित पकड़ा
लवकुशनगर। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली सेवा सहकारी समिति बम्हौरी पुरवा एक बार फिर चर्चा में है। अपनी दबंगई के लिए विख्यात यहां के समिति अध्यक्ष और प्रबंधक अधिकारियों की जेब गरम कर भ्रष्टाचार करने के नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। बीते रोज उक्त समिति के अंतर्गत आने वाली एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 14 क्विंटल बाजरा बाजार में विक्रय के लिए जा रहा था जिसे ग्रामीणों की सक्रियता से पकड़ लिया गया।बताया जा रहा है कि यह बाजरा गरीबों में वितरित करने के लिए आया था लेकिन इसे ठिकाने लगाने के लिए बाजार ले जाया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सचिन श्रीवास्तव को इसकी सूचना दे दी और सचिन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छोटा हाथी में लदा हुआ शासकीय बाजरा जप्त कर लिया। पकड़े गए बाजरा को लवकुश प्राथमिक महिला उपभोक्ता भंडार लवकुशनगर के हवाले किया गया है वहीं वाहन को थाने में खड़ा करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि शासकीय राशन को बेचे जाने का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिनों पहले गेहूं की खरीद में भी सैकड़ों फर्जी किसानों का पंजीयन कर यहां लाखों का हेरफेर किया गया लेकिन पैसों की दम पर दोषियों ने इस मामले को फाइलों में ही दफन करवा दिया।