युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने किया नगर पालिका का घेराव, सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्यायें, 15 दिन में निराकरण कराने की मांग
छतरपुर। शहर के वार्डों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के कार्यालय का शुक्रवार को घेराव किया। सीएमओ को ज्ञापन देकर श्री कुशवाहा ने चेतावनी दी है कि यदि सभी समस्याओं का निराकरण आगामी 15 दिन में नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।ज्ञापन देकर पुष्पेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि शहर के वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां गंदगी से खचाखच भरी हैं, कचरा गाड़ी समय पर कचरा उठाने नहीं आती और स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण वार्डों में अंधेरा है। कई वार्डों में सड़क और नालियां नहीं हैं। आवास योजना के पात्र हितग्राही नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। श्री कुशवाहा ने बताया कि 9 बिंदुओं का ज्ञापन सीएमओ को देकर 15 दिन के अंदर निराकरण की मांग की गई है। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र वर्मा ने कहा कि अमृत योजना के तहत पूरे शहर में पाइप लाइन डाली गई है लेकिन आज भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके अलावा हैडपंपों का सुधार भी नहीं किया जा रहा है। इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों से आए लोगों ने भी अपनी समस्यायें सीएमओ को बताईं। इस मौके पर जिला सचिव जीवन अहिरवार, बसारी ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा, हनीफ खान, हरगोविंद प्रजापति, प्रशांत कुशवाहा, साबिर, नारायणदास कुशवाहा, प्रेम, निशांत गौतम, हर्ष यादव, देवेंद्र विश्वकर्मा, रामेश्वर, नरेश, मनमोहन कुशवाहा पड़रिया, प्यारेलाल, बबलू, विमला कुशवाहा, रामबाई सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।