अधिवक्ता पत्रकार सुशील शिवहरे ने गांधी आश्रम में बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन, बांटी शिक्षा सामग्री
छतरपुर। अधिवक्ता सुशील शिवहरे प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला पन्ना प्रभारी एवं प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ ने आज गांधी आश्रम स्थित सत्य शोधन आश्रम पहुंचकर बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर श्री शिवहरे ने अपने माता पिता के सानिध्य में बच्चे के साथ खुशियां बांटते हुए जन्मदिन का केक काटा और बच्चों को केक खिलाकर उनकी शुभकामनाऐं ली। इस अवसर पर पत्रकार सुशील ने बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की। इसके अलावा मीठा, केक वितरित किया एवं सभी बच्चों को और आए हुए सभी साथियों को स्वादिष्ट भोजन भी कराये।
श्री शिवहरे ने अपने जन्मदिन पर यह संदेश दिया कि बड़े-बड़े होटलों और मैरिज हॉलो में जन्मदिन मनाने की बजाय गरीब बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने से खुशिया कितनी बड़ जाती हैं। बच्चों के साथ खुशियां बांट कर उनके चेहरे पर भी मुस्कान लाएं यही सही मायने में जन्मदिन है। जन्मदिन के शुभ अवसर पर सुशील शिवहरे ने अपने सभी मित्र जनों और परिवार जनों के बीच मौजूदगी में गांधी आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व• राजीव गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया और कहा कि वृक्ष भी हमारे मित्र होते हैं जो प्राणवायु प्रदान करते हैं । जिसके रहने से हमें जीवन मिलता हैं और उनका संरक्षण और संवर्धन करना भी हम सबकी जिम्मेवारी है। जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव दिलीप क्षत्रिय, कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवहरे लाले, संगठन मंत्री दयाराम शिवहरे, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद शिवहरे, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद गुप्ता, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संरक्षक सदस्य शैलेश विश्वकर्मा ,लायंस क्लब जॉन चेयरपर्सन संजीव आर नागरिया, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट माइक्रो केविनेट कृष्णा रावत, लायंस क्लब उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल डिंपू, के साथ सभी पत्रकार साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।