डेली न्यूज़पोल खोल
अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वालो पर दर्ज हो अपराध- अधिवक्ता संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


छतरपुर/ अधिवक्ता आकाश शुक्ला के साथ कोतवाली में एएसआई गोविंद सिंह राजपूत एवं आरक्षक यादव द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आज शुक्रवार को अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमे में लिए गए निर्णय अनुसार एसपी महोदय को दोनों पुलिस कर्मियों पर अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही अधिवक्ता अफजल खान जिसके यहां कुछ दिन पूर्व चोरी हो गई थी लेकिन सिटी कोतवाली मैं उसकी रिपोर्ट ना लिखी गई और उल्टा उसी पर चोरी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई थी। इस घटना का उल्लेख भी ज्ञापन में दिया गया।एसपी ने अधिवक्ता संघ को आश्वस्त किया हैं कि अधिवक्ता के साथ न्याय होगा।