शिवराज का सोनिया पर तंज, खाने को नहीं हैं दाने… कांग्रेस तो ऐसी नाव बन गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा
सोनिया गांधी की बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने बैठक ली। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर मुकाबला करने पर जोर दिया
भोपाल / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा है। सीएम चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी को विपक्षी एकता याद आ रही है, वह भी तब जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। अस्तिव है न विचार है और न ही धारा है। अध्यक्ष तो कांग्रेस अपना बना नहीं पा रही है। खाने को नहीं हैं दाने……सीएम चौहान ने कहा कि परिवार मोह में फंसी कांग्रेस की दिशा भ्रष्ट हो गई है। कांग्रेस ऐसी नाव बन गई है जिसमें वह खुद तो डूबेगी ही, उसमें जो बैठेगा, वह भी डूबेगा। ऐसी स्थिति है कि हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए। जानकारी मिली है कि बैठक में टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, जेएमएम, सीपीआई, सीपीएम, एनसी, आरजेडी, एआईयूडीएफ आदि के नेताओं ने हिस्सा लिया।