25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाभियान: जिनको टीका नहीं लगा, उन्हें फोन करें, घर जाकर निमंत्रण दें -शिवराज सिंह चौहान
भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाभियान शुरू किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उन लोगों को फोन करके और घर जाकर टीका लगवाने का निमंत्रण दें जिन्हें टीका लगना बाकी है। वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने वालों को पीछे नहीं रहने देना है। इसके लिए धार्मिक, सामाजिक संगठनों, धार्मिक गुरुओं, बुद्धिजीवियों, डॉक्टर्स, पत्रकार, समाजसेवी समेत समाज के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए उत्प्रेरित करने का काम करना है। इस काम में प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता भी पूरी ताकत से जुटेंगे और लोगों को घर जाकर टीका लगवाने के लिए कहेंगे। मुख्यमंत्री ने ये बातें कलेक्टरों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा में कहीं।
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभु राम चौधरी विश्वास सारंग भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि महाभियान के पहले चरण में इंदौर प्रथम, उज्जैन द्वितीय और सीहोर तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम चौहान ने कहा कि सभी मिलकर इस महा अभियान को कामयाब बनायें। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए तैयार की गई रणनीति के अनुसार 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को पहला और 26 अगस्त को 10 लाख लोगों को दूसरा डोज प्राथमिकता से देने का निर्णय लिया गया है। अगस्त माह में भारत सरकार से प्राप्त करीब 74.7 लाख डोज में से 73.9 लाख की खपत हो चुकी है। प्रदेश में महाअभियान के लिए आवश्यक डोजेज की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की वैक्सीनेशन के लिए पात्र 548.9 लाख आबादी में से 332.0 लाख को प्रथम डोज और 64.9 लाख आबादी को द्वितीय डोज लग चुका है। देश में मध्यप्रदेश, गुजरात के बाद सर्वाधिक वैक्सीनेशन करने वाला प्रांत है। वैक्सीनेशन के लिए सबको प्रेरित करें, ये पुण्य का कार्य है। अभियान में आशा और उषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य विभाग सक्रिय भूमिका निभायें।