एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

मानवता: थाना प्रभारी को अपने भाई के रूप में पाकर वृद्ध असहाय महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कपिल खरे, बिजावर

बिजावर। अनुविभाग के किशनगढ़ थाना में पदस्थ थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने किशनगढ़ गांव की एक असहाय  महिला को राखी के पवित्र पर्व पर बहिन बनाकर मानवता की मिसाल पेश की। जिससे वृद्ध असहाय महिला के चेहरा पर एक बार फिर मुस्कान लौटी। किशनगढ़ निवासी असहाय महिला जिसने 2 वर्ष पहले अपने पुत्र और नाती को सड़क एक्सीडेंट में खो दिया था। जिससे महिला असहाय हो गई थी और बहुत परेशान थी। ऐसी महिला को बहिन मानकर उससे राखी बंधवाकर थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने मानवता की मिसाल पेश की।

रक्षाबंधन पर्व पर थाना प्रभारी को अपने भाई के रूप में पाकर महिला की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। किशनगढ़ गांव में रहने वाली सुनीता नामदेव जो अपने परिजनों को सड़क हादसे में खोकर अकेले रहती हैं, अपनो के बिना इनके सभी त्यौहार फीके रहते थे। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने जैसे ही उक्त महिला के बारे में सुना तो वह रक्षाबन्धन पर्व पर मिठाई और उपहार लेकर महिला के घर पँहुचे और राखी बंधवाकर बहिन को रक्षा का भरोसा दिया। थाना प्रभारी तिवारी द्वारा एक बुजुर्ग असहाय महिला के बीच पंहुचकर त्यौहार मनाने की खबर के बाद लोग थाना पुलिस की सराहना कर रहे हैं। किशनगढ़ थाना प्रभारी लगातार क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए सरहानीय कार्य कर रहे हैं। इससे लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक रवैया भी देखने मिल रहा है। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से असहाय और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!