जमीन में लाश गड़ी होने की सूचना पर फैली सनसनी पुलिस और प्रशासन ने खोदी कब्र
छतरपुर। सोमवार को ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कैंड़ी के समीप एक खेत में कोई अज्ञात लाश गड़ी होने की खबर फैल गई। खेत के आसपास किसी लड़की के कपड़े मौजूद थे तो वहीं कब्रनुमा संरचना बनाकर इस पर गुलाब के फूल भी डाले गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी पुलिसबल और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तब जाकर मामला स्पष्ट हुआ।
ओरछा रोड थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि सूचना गंभीर थी इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लाश उत्खनन की तैयारी की गई। पता लगा कि यह खेत धमौरा के किसी व्यक्ति के द्वारा पिछले दिनों जगदीश अग्रवाल को बेचा गया था। उन्हें मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बीती रात उनका पालतू कुत्ता मर गया था जिसे यहां दफन किया है। हालांकि पुलिस ने इस जानकारी के सामने आने के बाद भी कब्र को खोदा और कुत्ते के शव की पुष्टि होने के बाद दल यहां से रवाना हुआ। इस मामले के कारण पुलिस और प्रशासन की भारी टीम को चार घंटे तक समय खराब करना पड़ा।