आज आएंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, क्षेत्र को मिलेंगी कई सौगातें राजनगर और चंदला विधानसभा क्षेत्र का करेंगे भ्रमण
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज राजनगर एवं चंदला विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविन्द बुन्देला ने बताया कि श्री शर्मा आज सुबह 8:30 बजे मतंगेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात 9 बजे खजुराहो के बस्ती चौराहे पर स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाने के अलावा डिवाइडर पोल लाईट का लोकार्पण तथा नगर परिषद खजुराहो के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
तदोपरांत जनपद पंचायत राजनगर में किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा। वे सुबह 10 बजे बछौन के कालिका माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद चंदला में शासकीय महाविद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण होगा। सरवई में कार्यकर्ताओं से भेंट के बाद दोपहर 3 बजे गौरिहार जनपद पंचायत में मीटिंग हाल का लोकार्पण और कार्यकर्ताओं से श्री शर्मा भेंट करेंगे। शाम 5 बजे लवकुशनगर में सांसद कार्यालय का उद्घाटन एवं नगर पंचायत के कार्यों का शिलान्यास करने के उपरांत भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से भेंट कर भोपाल प्रस्थान करेंगें।
उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे महाविद्यालय भवन का लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अगस्त को सुबह 9:30 बजे खजुराहो से कार द्वारा प्रस्थान कर चंदला पहुंचेंगे। मंत्री डॉ. यादव सुबह 10:30 बजे शासकीय महाविद्यालय चंदला के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12:30 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।