खाना खाते समय पुलिस ने किया केंद्रीय मंत्री को अरेस्ट, गिरफ़्तारी प्रक्रिया पर उठे सवाल
मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार दोपहर करीब 2.25 बजे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी देश में एक चर्चा का विषय बन गई है। किसी भी केंद्रीय मंत्री को इस तरह से गिरफ्तार करना बेहद ही निराशाजनक और आश्चर्यजनक बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि नारायण राणे को उस वक्त गिरफ्तार किया गया है। जब वह दोपहर के समय बैठ कर लंच कर रहे थे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वही नारायण राणे की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेताओं में आक्रोश है और वह उद्धव ठाकरे के शासनकाल को कई तरह के नामकरण से नवाज रहे हैं। इसके साथ ही मुंबई हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री के त्वरित सुनवाई की याचिका को रद्द कर दिया है।