साध्वी प्रज्ञा ने महंगाई को बताया कांग्रेस का प्रपोगेंडा, कांग्रेस ने की पागलखाने भेजने की मांग
भोपाल। अपने बेतुके और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वालीं बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ने एक और बेतुका बयान दे डाला है। महंगाई पर बेतुका बयान देने वाले अपने साथी नेताओं की ही तर्ज पर साध्वी प्रज्ञा ने महंगाई को कांग्रेस का प्रपोगेंडा करार दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि यह महज कांग्रेस की मानसिकता के प्रपोगेंडा के अलावा कुछ भी नहीं है।
भोपाल लोकसभा सीट से सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी नेता यह कहते हुए सुनाई पड़ रही हैं कि जो लोग यह प्रपोगेंडा करते हैं कि डीजल महंगा है, पेट्रोल महंगा है, वो कुछ भी नहीं है बल्कि कांग्रेस की मानसिकता और फोकट का प्रपोगेंडा है।
साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे महंगाई को कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बता रही हैं, कांग्रेस ने बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार किया है, और बेतुके बयानबाजी करने वाले तमाम नेताओं को मानसिक चिकित्सालय भेजने की मांग की है
साध्वी प्रज्ञा के इस बेतुके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेता को पागलखाने भेजने की मांग की है। कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के साथ साथ महंगाई और बाढ़ पर बेतुकी बयानबाजी करने वाले भाजपा के तमाम नेताओं को पागलखाने भेजने की मांग की है।