खजुराहो बुंदेलखण्ड क्षेत्र का एजुकेशन हब बनेगा, वीडी शर्मा ने फिर दोहरायी एम्स स्थापना की बात

छतरपुर। खजुराहो के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह शहर स्वच्छ, सुंदर और भव्य बनने के साथ ही बुंदेलखण्ड क्षेत्र का एजुकेशन हब भी बनेगा। शहर को उच्चस्तरीय ऑडिटोरियम एवं कन्वेंशन सेंटर की सौगात मिलने के बाद अब यहां पायलट प्रशिक्षण अकादमी खुलने से खजुराहो को नई पहचान मिलेगी। यह बात खजुराहो सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज खजुराहो नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के अवसर पर कही।
खजुराहो को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना हैसांसद श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो शहर भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगा। बुंदेलखण्ड की धरती रत्नगर्भा है। यहां फिल्म इंडस्ट्री की संभावना भी तलाशी जाएगी। इसके अतिरिक्त एम्स अस्पताल, आईआईटीएम संस्था की शाखा और स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) का केन्द्र प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का जीवन का स्तर बढ़ाने का कार्य किया है। उनके नेतृत्व में विकास का सकारात्मक वातावरण बना है। हमें सामूहिक रूप से विकास की भूमिका तय करनी होगी।
सांसद श्री शर्मा ने खजुराहो में महाविद्यालय स्थापना की बात कही। उन्होंने जिला कलेक्टर को लोगों की मांग पर श्मशान घाट के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव कहा कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को उच्च शिक्षा में रोजगारमूलक पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कौशल उन्नयन के जरिए भी रोजगार में बेहतर अवसर का रोडमैप तैयार किया गया है।
7 वाहन मिले, सड़क और सौंदर्यीकरण कार्य का किया भूमिपूजन

सांसद श्री शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री डा. यादव ने खजुराहो के वार्ड क्र. 07 में 70.22 लाख रुपए लागत राशि के बस्ती चौराहे से पायल चौराहा तक रोड के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कार्य और वार्ड क्र. 13 में 12.02 लाख लागत राशि के पायल तिराहा से बंदरपुरवा तक निर्मित होने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जबकि 51.73 लाख रुपए की राशि से क्रय किए गए 07 नग नवीन कचड़ा वाहन और 63.21 लाख लागत राशि से पोद्दार चौराहा से नारायण कुटी तक स्थापित किये गए स्ट्रीट पोल का लोकार्पण किया। अतिथियों ने सात कचड़ा वाहन गाड़ी और एक विद्युत मरम्मत क्रेन गाड़ी का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिथियों का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिथिद्वय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक राजेश प्रजापति, पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविन्द पटेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण और आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव शुक्ला ने किया।
जैविक खेती को बढ़ावा देने रिसर्च सेंटर खोला जाएगा

सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राजनगर जनपद पंचायत परिसर में किसानों को फसल सुरक्षा के लिए पौध संरक्षण सहित कृषि कार्य में उपयोगी उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण किया। उन्होंने किसानों से तकनीक पर आधारित उन्नत और जैविक खेती करने की अपील की। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए नवाचार जरूरी है। किसान और परिवार की महिलाएं समूह के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदाकर परिवार की आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना शुरु होने के बाद पानी की कमी दूर होगी और किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने जैविक कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना का भरोसा दिया।