डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

घोषणा के 8 साल बाद मिली चंदला कॉलेज को बिल्डिंग, सांसद वीडी शर्मा और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण

छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के चंदला में एक शासकीय नवीन महाविद्यालय की घोषणा वर्ष 2013 में की थी। उनकी घोषणा के बाद यहां महाविद्यालय की स्थापना की गई लेकिन 8 साल गुजरने के बाद अब महाविद्यालय को स्वयं का एक भव्य भवन मिल सका है। मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में यहां बने साढ़े 6 करोड़ की लागत के महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस भवन के बन जाने से अब यहां पढऩे वाले 1037 विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी।

नए भवन में यह सुविधाएं बढ़ीं

सरकार ने लोक निर्माण विभाग नौगांव की पीआईयू शाखा को एजेंसी बनाते हुए वर्ष 2016 में महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु साढ़े 6 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की थी। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत तकनीकी स्वीकृति के बाद इस भवन निर्माण का काम शुरू हुआ था। इस राशि से एक प्राचार्य कक्ष, प्रशासनिक कक्ष, बैठक कक्ष, पुस्तकालय, क्रीड़ा कक्ष, एनएसएस कक्ष, स्टोर रूम, छात्रा कक्ष, प्राध्यापक कक्ष, सांईंस लैब, कम्प्यूटर लैब, क्लास रूम एवं कैंटीन का निर्माण किया गया है। 

सिर्फ एक संकाय और स्टाफ की कमी

जिले के दूरस्थ अंचल चंदला में महाविद्यालय खुलने से खासतौर पर छात्राओं को काफी मदद मिली है लेकिन 8 साल गुजरने के बाद भी यहां सिर्फ एक ही संकाय में स्नातक कोर्स कराया जा रहा है। महाविद्यालय में फिलहाल सिर्फ कला संकाय की कक्षाएं ही संचालित हो रही हैं। यहां वर्तमान में प्राचार्य डॉ. एनके वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी पंकज आर्य, लाइब्रेरियन संतोष कुमार कोरी, सहायक प्राध्यापक वसीम अहमद सहित चार अतिथि विद्वान एवं आउटसोर्स के 5 कर्मचारी कार्यरत हैं। महाविद्यालय में एक प्राचार्य, चार सहायक प्राध्यापक एवं दो लिपिक पद खाली पड़े हैं। 

कालिका धाम पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा मंत्री 

बछौन। चंदला महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करने जा रहे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बछौन के कालिका धाम में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। यहां भाजपा नेता राजा बहादुर सिंह और मंडल अध्यक्ष लखन अवस्थी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए तुलादान किया। यहां सांसद श्री शर्मा ने कहा कि अपने क्षेत्र का जितना विकास मुझसे हो सकेगा उतरा करूंगा। उन्होंने बछौन में तहसील भवन और मिनी पीएससी स्वास्थ्य विभाग भवन के लिए तुरंत टेंडर पास करवाने का विश्वास दिलवाया। नेशनल रोड टू के तहत सभी बड़े शहरों के लिए खजुराहो से फोरलेन चंदला विधानसभा  होकर बनाए जाने की बात भी उन्होंने कही।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!