महिला के तालाब में छलांग लगाने की आशंका, होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने शुरू की तलाश
छतरपुर। किशोर सागर तालाब में एक महिला के छलांग लगाने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीएसपी शशांक जैन, कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी के अलावा होमगार्ड का रेस्क्यू दल किशोर सागर तालाब पहुंचा और तलाश शुरू कर दी है। तालाब के किनारे महिला का दुपट्टा व मोबाइल मिला है जिससे यह शंका तेज हो रही है कि महिला ने तालाब में छलांग लगाई है। जानकारी के मुताबिक सबनीगर मोहल्ला में रहने वाले हमीद की पत्नि फरीदा बेगम का किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। परिजनों के मुताबिक महिला घर से गुस्से में निकली थी। चूंकि किशोर सागर तालाब में घाट के पास महिला का मोबाइल और दुपट्टा मिला है इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला ने तालाब में छलांग लगा दी। आनन-फानन में रेस्क्यू दल ने मोटर वोट के सहारे महिला की खोज शुरू की है। डीएसपी शशांक जैन और कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी तालाब में मौजूद रहकर रेस्क्यू कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। देर रात तक महिला का कोई सुराग नहीं लग सका।