कोविड टीके का विशेष महाअभियान 25 से शुरू, प्रथम दिन 75 हजार, दूसरे दिन 30 हजार टीके का लक्ष्य
33 जोनल अधिकारी नियुक्त, जिला कण्ट्रोल रूम स्थापित, लोगों से टीकाकरण कराने की अपील
छतरपुर। छतरपुर जिले में भी विशेष टीकाकरण का महाअभियान दो दिवसीय 25 अगस्त से अभियान शुरू रहा है। प्रथम दिन 25 अगस्त को 75 हजार तथा दूसरे दिन 26 अगस्त को 30 हजार लोगों के कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य है। जिले में 33 जोनल अधिकारी बनाये गए है। तथा जिला कण्ट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07682-248546 है। जिला कलेक्टर शीलेन्द सिंह ने विशेष महाअभियान में लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। 25 अगस्त को 216 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड की टीके लगाये जाएंगे। कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समितियों तथा सर्व समाज के लोगों से अपील की है कि समाज के ऐसे लेाग जिन्होंने अभी तक कोविड टीके का पहला डोज भी नहीं लगवाया है तथा ऐसे लोग जिन्होंने पहला डोज लगवा लिया है वह दूसरा डोज जरूर लगवाएं। विशेष महाअभियान में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए नागरिकों का टीकाकरण बहुत जरूरी है। शरीर में प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए कोविड टीके की दोनों डोज समय पर लगवाना चाहिए। इसीलिए समाज के लोगों और परिचितजनों को टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका की पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। पहले दिन दोनों डोज और दूसरे दिन मुख्यत: टीके की दूसरी डोज लगाई जाएगी। मैं सुरक्षित रहूंगा तो परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा इस भावना से अभियान के कोविड महाअभियान मे समाज सहभागिता निभाये।