नाली और सीसी रोड निर्माण में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार, सरपंच, सचिव को जपं सीईओ के संरक्षण का आरोप
छतरपुर। ईशानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंधीकला में पंचायत द्वारा कराए गए नाली एवं सीसी रोड के निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी शिकायत किए जाने के डेढ़ माह बाद भी दोषियों पर कार्यवाही न होना वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। सरपंच कोमल भागीरथ अहिरवार, सचिव चंद्रभान पटेल, उपयंत्री बालकेश चौरसिया, सहायक उपयंत्री पुरुषोत्तम शुक्ला से लेकर जनपद पंचायत सीईओ मजहर अली के इस भ्रष्टाचार में लिप्त होने की चर्चा गांव में चल रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बंधीकला में करीब 3 माह पहले बनी नाली वर्तमान में पूरी तरह टूट चुकी है। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन, जनपद पंचायत, जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से हो चुकी है लेकिन पंचायत सचिव चंद्रभान पटेल का इतना खौफ है कि कोई भी अधिकारी जांच करने यहां नहीं आ रहा। उक्त निर्माण के एवज में 8 लाख रुपए निकाले गए हैं। सचिव चंद्रभान पटेल और सरपंच कोमल-भागीरथ अहिरवार ने यह कार्य जनपद के दलालों से कराया है। इस समय गांव की टूटी हुई नाली के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। यही हाल 6 माह पहले बने सीसी रोड का है। दोनों कार्यों का भुगतान भी हो चुका है। अगर सही से जांच की जाए तो पंचायत में किए गए लाखों के गबन का खुलासा हो सकता है। ग्रामीणों के पास पंचायत सचिव चंद्रभान पटेल का एक ऑडियो भी है जिसमें वे नाली के घटिया निर्माण और उसके भुगतान संबंधी चर्चा कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत के टैंकर भी हैं गायब
इसके अलावा ग्राम पंचायत को ग्रामीणों की सुविधा के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए पानी के टैंकर पिछले कई महीनों से गायब हैं। इस संबंध में कई शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन आज तक न तो जांच हुई और न यह पता चला कि टैंकर आखिर गए कहां। बीते दिनों ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत प्रभारी मंत्री से भी की थी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अब मामले के शिकायतकर्ता और दीनदयाल अंत्योदय पंचायत समिति के अध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी का कहना है कि अगर 2 दिन के अंदर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो जिला पंचायत के सामने वे आमरण अनशन करेंगे।