आनन फानन कार्यक्रम, चोरी की बिजली और गंभीर लापरवाही (गौरिहार से रामबाबू पाल)
खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अचानक कार्यक्रम के कारण एक युवक की मौत हों गई। घटना गौरिहार की हैं जहाँ सांसद के स्वागत के लिये जल्दीबाज़ी में मंच सजाया गया जिसमे बिजली चोरी कर कनेक्शन किया गया और खुले बिजली के तार की चपेट में आकर 18 साल के अरविन्द उर्फ़ हुक्का अहिरवार की मौत हों गई। गौर करने लायक हैं कि सांसद के लिये जो मंच सजाया गया था लेकिन सांसद उस मंच पर नहीं पहुचे। अगर करंट फैले मंच पर सांसद की उपस्थिति हों जाती तो एक गंभीर हादसा संभावित था। जानकारी अनुसार मंगलवार को खजुराहो क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा अपने एक दिवसीय भ्रमण पर थे। संसदीय क्षेत्र के खजुराहो, चंदला में उन्होंने कार्यक्रम किये। अचानक उनका गौरिहार जाने का दौरा तय हों गया। स्थानीय प्रशासन ने आनन फानन में कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी। शाम 4 बजे गौरिहार के जनपद कार्यालय में मंच सजाया गया। जिसमे विद्युत व्यवस्था के लिये चोरी से बिजली कनेक्शन कर दिया गया। सांसद वीड़ी शर्मा गौरिहार तो पहुचे पर वह मंच तक नहीं गये। कार्यकर्ताओ से मिलकर अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिये चले गये। चूकी बारिश का समय हैं और गौरिहार में दोपहर वक्त भी हल्की बारिश हुई इस कारण मंच पर खुले बिजली के तारों से करंट फैलने की सम्भावना थी। जिसका अंदेशा था वहीँ हुआ कि टेंट में कार्यरत युवक अरविन्द उर्फ़ हुक्का अहिरवार उम्र 18 साल बारिश से बचने के लिये मंच के नीचे रात्रि में सो गया जिसकी करंट लगने से मौत हों गई।
यह मामला नेताओं के अचोक कार्यक्रमों में जल्दीबाज़ी में होने वाली व्यवस्थाओ से मिली युवक की मौत से जुडा हैं। हर मौत की कीमत होती हैं लेकिन इस मामले में घोर लापरवाहियो के कारण एक बड़े हादसे की बला या आफत में युवक को अपनी जान देनी पढ़ी। अगर इस स्वागत मंच पर सांसद पहुंच गये होते तो गंभीर हादसा संभावित था। अब 18 साल के युवक की मौत के कारणों की जिम्मेदारी कौन तय करेगा?