स्टेट बैंक के गार्ड व कर्मचारी ग्राहको के साथ करते है अभद्रता
Anekant Jain, Buxwaha

बक्सवाहा/ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बक्सवाहा शाखा में अनियमित्याए घटने का नाम नहीं लें रही है बक्सवाहा शाखा में ग्राहक दिनभर बैंक के बाहर बैठे रहते है और कर्मचारी ऑफिस में आराम फरमाते है आलम ये रहता है कि दिनभर के परेशान ग्राहक बिना काम कराये ही घर बापिस लौटने को मजबूर रहते है ऐसा ही एक परेशान करने वाला मामला बक्सवाहा की शाखा से फिर सामने आया है !
क्या है मामला – स्टेट बैंक में लगातार चल रही अनियमितताएं अब अभद्रता का रूप ले चुकी है स्टेट बैंक, ऐसा ही मामला स्टेटबैंक बक्सवाहा से सामने आया है जहा प्रियंका जैन पिता शांति जैन नाम की लड़की जब स्टेटबैंक बक्सवाहा अपने पैसे निकलने पहुंची तो उन्हें पहले तो बाहर खड़ा करके रखा गया फिर जब प्रियंका जैन अपना नंबर आने पर बैंक में जाना चाहा तो गार्ड ने उनसे बुरा भला कहा तो वो रोने लगी अब सवाल ये है कि ग्राहक के साथ कर्मचारियों का इस तरह से व्योहार कितना कितना उचित है !

गार्ड और कर्मचारी देते है धमकी – जब ग्राहक अपने काम के लिए स्टेटबैंक में जाने का कहते है तो स्टेटबैंक के कर्मचारी और गार्ड 100 नंबर लगाकर ग्राहकों को रौब दिखाते है जिससे ग्राहकों को दबाकर रखा जा सके !