डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

दो दिवसीय महाअभियान: पहले दिन 60 हजार को लगा कोरोना टीका, कलेक्टर ने मुंगवारी और बंधा के टीकाकरण केन्द्रों का लिया जायजा

छतरपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो दिवसीय महाअभियान के दूसरे चरण में पहले दिन छतरपुर जिले के 60 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। हालंाकि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य 75 हजार लोगों को पहले दिन टीका लगाने का था लेकिन लक्ष्य से 15 हजार कम लोग ही केन्द्रों तक पहुंचे फिर भी छतरपुर जिले में एक दिन के भीतर टीका लगवाने वालों का यह  सबसे  बड़ा आंकड़ा है। आज जिले भर के टीकाकरण केन्द्रों पर टीके का दूसरा डोज  लगाया जाएगा। इसके लिए 25 हजार डोज जिले में उपलब्ध कराए  गए हैं।

कतारों में लगे लोग, जमकर दिखा उत्साह

टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में जिले भर में 216 केन्द्र बनाए गए थे। छतरपुर जिला मुख्यालय पर भी आधा दर्जन केन्द्रों पर कोरोना के टीके लगाए गए। सर्वाधिक उत्साह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक पर देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी टीका लगवाने के लिए पहुंची। छतरपुर में मतदाता सूची के मुताबिक 100 फीसदी लोग पहले ही टीका लगवा चुके हैं लेकिन अब ऐसे लोग भी टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं जो या तो छतरपुर से बाहर निवास करते हैं या फिर किसी अन्य क्षेत्र में उनका नाम दर्ज है। एक्सीलेंस स्कूल में टीका लगवाने पहुंची एक छात्रा सरस्वती पटेल ने कहा कि एक साथ इतने केन्द्रों पर टीके उपलब्ध हैं इसलिए आज आसानी से टीका लग गया। रविन्द्र शुक्ला ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के पहले सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर टीकाकरण कराने से भविष्य का खतरा कम होगा। यहां टीकाकरण के बाद लोगों के हाथों में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा टीके के पहले डोज का निशान भी एक ठप्पे के रूप में लगाया गया।

सेकेण्ड डोज के लिए 70 हजार लोग कर रहे लापरवाही

जिले में आज कोरोना के टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। को वैक्सीन लगवाने वाले जिन लोगों को पहला टीका 28 दिन पूर्व लगा था वे आज अपना दूसरा टीका लगवा सकते हैँं। इसी तरह 84 दिन पूर्व कोवीशील्ड लगवाने लोग आज दूसरा डोज ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में लगभग 70 हजार लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहला टीका लगवाने के बाद दूसरा टीका समय पर नहीं लिया है। आज प्रशासन इन्हीं लोगों को फोकस करते हुए टीके लगवाएगा। अब तक हुआ टीकाकरणजिले में

कुल टीकाकरण- 844485

फस्र्ट डोज- 634634

सेकेण्ड डोज-109851

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!