संगम सेवालय ने किया जांबाज पुलिस अफसरों का सम्मान
कोरोनाकाल मे दीनदयाल रसोई की मदद करने वाले अब्दुल हमीद भी हुए सम्मानित
छतरपुर। संगम सेवालय के द्वारा आज दीनदयाल रसोई में एक सम्मान समारोह का आयोजन डीआईजी विवेकराज सिंह, समाजसेवी जुगल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विगत दिनों छत्रसाल चौक पर स्थित कृष्णा गोटीराम स्वीट शॉप में लगी आग को बुझाने में सहयोग करने वाले डीएसपी शशांक जैन, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी, सटई थाना प्रभारी प्रदीप सर्राफ का सम्मान किया गया। इस मौके पर वेक्सीनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली माया अहिरवार, सत्यम तिवारी, और कोरोना काल मे दीन दयाल रसोई की मदद करने वाले अब्दुल हमीद का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजू अवस्थी जी ने और आभार विपिन अवस्थी जी ने किया। कार्यक्रम में डॉ कुसुम कश्यप ,नीलम पांडेय, शंकर लाल सोनी, आनंद अग्रवाल, देवकी नंदन साहू केएन सोमन, महेंद्र गांधी किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष, किशनचंद्र अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, नरेंद्र सेन, संगीता अवस्थी, पुष्पेंद्र सेन, अशोक, सेन, दीक्षा, आशा उपस्थित रहीं।