अस्पताल में बढ़ती गुण्डागिर्दी के खिलाफ बजरंग दल ने रैली निकालकर सौंपा एसपी को ज्ञापन

छतरपुर। जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस संचालित करने वाले कथित माफियाओं के द्वारा असामाजिक तत्वों के माध्यम से मरीजों को गुमराह करने और उनसे अभद्र व्यवहार करने के कई मामले सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया है। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की जिला इकाई ने बुधवार को मोटे के महावीर मंदिर से छत्रसाल चौक, जिला अस्पताल होते हुए एसपी कार्यालय तक एक रैली निकाली और फिर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए बजरंग दल के नेताओं सुरेन्द्र शिवहरे और सतेन्द्र सिंह ने कहा कि अस्पताल में विगत रोज आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों के द्वारा सटई रोड निवासी रवि रैकवार और उसके बहनोई के साथ मारपीट की थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने हकीम खान सहित तीन अज्ञात लोगों पर साधारण मारपीट की धाराओं में मुकदमा कायम किया है। उक्त मामले के पूर्व भी कई बार प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों के द्वारा गंभीर किस्म के अपराधों की सूचनाएं मिलती रही हैं। पुलिस इनके खिलाफ सख्त रूख नही अपना रही है। हिन्दू संगठनों ने कहा कि प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों और उनके स्टाफ का सत्यापन कर उन पर लगाम कसी जाए एवं पिछले दिनों मारपीट करने वाले आरोपियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएं।