डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

MP STF की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Atulyabhaskar9@gmail.com

MP : मध्य प्रदेश STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह ने अबतक देश भर के करीब 150 छात्रों का अपना निशाना बना चुके हैं. करीब डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

दरअसल, ये आरोपी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर छात्रों के साथ ठगी करते थे. गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपी नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का वेबसाइट से डेटा खरीदकर उन्हें और उनके परिजनों से संपर्क करते हैं.

एसटीएफ ने आरोपी संदीप करवरिया और दीपक कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया है. 2013 से एडमिशन के नाम पर ठगी का गोरखधंधा चल रहा था. आरोपी संदीप और दीपक खुद को असिस्टेंट प्रोफेसर बताते थे. गिरफ्तार दोनों आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई  कर चुके हैं. यह भी बताया जा रहा है कि गिरोह के 6 सदस्य अभी फरार हैं.

बता दें कि शनिवार को दोनों ठगों को पूर्णिया सीजेएम कोर्ट में पेश कर पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम भोपाल लेकर पहुंची. रीवा जिला के मऊगंज निवासी विवेक कुमार मिश्र ने रीवा पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी कि गांधी मेडिकल कालेज भोपाल एवं लोकमान्य मेडिकल कालेज साइन बाम्बे में बेटे प्रतीक को प्रवेश दिलाने के नाम पर संदीप करवारिया, देवराज मिश्र, चौहान, पोंटिल, राकेश वर्मा पर 36 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया था. आरोपियों ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 36 लाख रुपए उनसे ठग लिए. इस शिकायत पर एसटीएफ ने आरोपियों खिलाफ FIR दर्ज की.

पकड़ में आए दोनों ठगों ने भोपाल एसटीएफ के समक्ष इस बात का पर्दाफाश किया है कि देश के अमूमन हर राज्य में इनके एजेंट हैं। इन एजेंटों का काम मेडिकल कालेज में नामांकन के लिए छात्रों को फंसा कर लाना है. देश के अलग-अलग मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए इन ठगों द्वारा अलग- अलग फीस भी वसूली जाती थी. नामांकन के नाम पर 30 लाख से लेकर 80 लाख रुपये तक लिए जाते थे.

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!