खास खबरडेली न्यूज़

जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री, जगह-जगह हुआ स्वागत

छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अलावा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों और महिलाओं को वह सम्मान दिया है जो पिछली सरकारों में कभी नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने अपने नए मंत्री मण्डल में अन्य पिछड़े वर्ग के 27, अनुसूचित जाति के 12, अनुसूचित जनजाति के 8 सांसदों को मंत्री बनाया है तो वहीं 11 महिलाओं को भी मंत्रिमण्डल में जगह दी है। कांग्रेस को देश के दबे कुचले वर्ग का यह सम्मान हजम नहीं हुआ इसलिए राज्यसभा और लोकसभा में नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं होने दिया गया। हंगामे और शोर शराबे में संसदीय परंपरा को तोड़ दिया इसलिए अब हम सभी प्रधानमंत्री के निर्देश पर जनता से आशीर्वाद लेने के लिए निकले हैं। 

यह बात टीकमगढ़-छतरपुर लोकसभा सीट के भाजपा सांसद डॉ. वीरेन्द्र खटीक ने गुरूवार को छतरपुर जिले के हरपालपुर से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करते हुए कही। नगर की बड़ी कुटी से सुबह साढ़े 8 बजे प्रारंभ हुई यात्रा नगर भ्रमण करते हुए सहकारी समिति रानीपुरा पहुंची जहां मंत्री ने पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क अनाज वितरण किया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में अलीपुरा के एक कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का भी भ्रमण किया और लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। तदोपरांत नौगांव, मऊसहानियां होते हुए यात्रा शाम को छतरपुर के छत्रसाल चौक पर पहुंची। रास्ते भर कई स्थानों पर मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। छतरपुर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एवं अर्चना सिंह ने स्वागत की भव्य तैयारियां कीं। छत्रसाल चौक पर पूर्व मंत्री ललिता यादव ने भी केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के अलावा अन्य भाजपाई मौजूद रहे।  

शौर्यपीठ पहुंचकर महाराज छत्रसाल को किया नमन

जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार मऊसहानियां में स्थित महाराजा छत्रसाल की 52 फिट ऊंची प्रतिमा को नमन करने के लिए शौर्यपीठ पर पहुंचे। उन्होंने महाराज छत्रसाल को नमन करते हुए अपनी पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि यह देश महाराज छत्रसाल के शौर्य और उनके पराक्रम से सदैव प्रेरणा लेता है। भारत सरकार ने मुझे मंत्री बनाकर बुन्देलखण्ड को भी अपने मंत्रिमण्डल में स्थान दिया है। शौर्यपीठ  पर महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान की ओर से मौजूद पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!