घर में कैदकर एक दर्जन लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा, राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने पहुंचाया घायल भूरा को अस्पताल
छतरपुर। राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नांद में पुरानी रंजिश के चलते करीब एक दर्जन लोगों ने एक युवक को अपने घर में कैद कर बुरी तरह पीटा। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर जाकर युवक को बचाया और घायल अवस्था में उसे अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद अपराधी गांव में खुले आम हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं जिससे पीडि़त परिवार दहशत में है।जानकारी के मुताबिक नांद निवासी भूरा यादव अपने खेत से घर आ रहा था। जैसे ही वह गांव के दुर्गा सिंह के घर के बाहर से गुजरा वैसे ही आरोपियों ने उसे पकड़कर घर के अंदर कैद कर लिया करीब एक से डेढ़ घंटे तक उसकी पिटाई की। इसी बीच जानकारी भूरा के परिजनों को मिली जिस पर सूचना राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा को दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर भूरा यादव को घर से बाहर निकाला। आरोपियों ने उसे इतना पीटा था कि वह खून से लथपथ था। भूरा के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी ने अपने वाहन से घायल भूरा को राजनगर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। भूरा के परिजनों ने बताया कि मारपीट पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मारपीट करने वालों में गांव का नेपाल यादव, रामेश्वर यादव, मनीष यादव, कुलदीप यादव, दुर्गा सिंह यादव, मनोज यादव के अलावा पन्ना जिले के 5 अन्य युवक शामिल हैं जो कि मनोज यादव के दोस्त हैं और उसी के घर पर रुके हुए हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि मनोज यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वह अभी भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियारों से लैस होकर अपने साथियों के साथ गांव में बेखौफ घूम रहा है।