नीतेश तिवारी बने युवा सेना (शिवसेना) के जिलाध्यक्ष
छतरपुर– मध्यप्रदेश में लगातार शिवसेना का विस्तार किया जा रहा है इसी क्रम शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी जी की अनुशंसा, शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाड़ेश्वर महावर जी आदेशानुसार एवं युवा सेना प्रदेश प्रमुख नयन गुप्ता जी द्वारा नीतेश तिवारी को पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए छतरपुर जिले का शिवसेना युवा सेना का जिलाध्यक्ष घोषित किया है शिवसेना कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि नीतेश तिवारी पूर्व में शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष पद पर लगातार 4 वर्षो तक कार्य किया इन्ही के नेतृत्व में विद्यार्थी सेना ने छात्र संघ चुनाव में तीन महाविद्यालयो पर अपना छात्रसंघ के अध्यक्ष का चुनाव जिताया गया था इसके बाद उन्हें शिवसेना का जिला प्रवक्ता पड़ का दायित्व संभागीय बैठक सागर में सौपा गया था जिसका इन्होंने ईमानदारी से निर्वाहन किया तथा युवाओ की बीच साफ स्वच्छ और ईमानदार छवि बनी हुई है नीतेश तिवारी हमेशा समाजसेवा हिंदुत्व सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है और युवाओ की आवाज हमेशा बुलन्द करते है चाहे विश्वविद्यालय में युवाओ की भर्ती का मामला हो या बेरोजगारी का मुद्दा हमेशा युवाओ के साथ खड़े रहते है और साथ ही ऋषभ अवस्थी को युवा सेना का संगठन प्रमुख भी नियुक्त किया गया जैसे ही शिवसेना की युवा विंग का अध्यक्ष नीतेश तिवारी को बनाने की घोषणा हुई तो समर्थको द्वारा लगातार बधाइयाँ मिलना आरंभ हो गई बधाई देने वालो में अंकुर नामदेव,संदीप सोनकिया,हर्शल तिवारी, चंदन वंशकार,उत्कर्ष निगम,लोकेन्द्र मिश्रा,प्रदुम्नकांत मिश्रा, जयदीप,निखिल राठौर सहित सैकड़ों समर्थक रहे