महिला मोर्चा पदाधिकारी सहित आधा दर्जन महिलाओं ने कांग्रेस की ली सदस्यता
Kailash Pandey, Panna
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर किया गया शामिल
ब्यूरो पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शारदा पाठक के निवास पर पहुंचकर आज शाम ४ बजे भाजपा महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री श्रीमती सुषमा दुबे सहित एक आधा दर्जन महिलाओं युवतियों ने कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के नेता व मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण मौजूद रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सहित सभी नेताओं में शामिल हुई महिलाओं को कांग्रेस पार्टी की पट्टीका पहनाकर स्वागत किया। क्र ांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि जिन लोगो ने आज पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करते हुये सदस्यता ली है उन सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। श्रीमती पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की पुरानी पार्टी है और हर जाति धर्म सम्प्रदाय के लोगो को साथ में लेकर चलने वाली है। आज पूरे देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनकर उनके द्वारा जो कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये गये थे, उनको पुन: शुरू करते हुये प्रदेश का सर्वागीण विकास किया जायेगा। आज जिन लोगो ने सदस्यता ग्रहण की है उनमें समाजसेवी सुश्री रोशनी शिवहरे, सुश्री प्रीति यादव, श्रीमती रेखा सिंह तोमर, प्रतिमा यादव, खुशबू सेन, आदि शामिल है। इस अवसर पर डी.के.दुबे, पवन जैन, मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, बीएन जोशी, राजबहादुर पटेल, शशिकांत दीक्षित, नृपेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र जाटव, मृगेन्द्र सिंह, कदीर खान, सौरभ पटेरिया, मनोज सेन, वैभव थापक, अरविंद सोनी उपस्थित रहे।