डेली न्यूज़लाइव अपडेटस्पोर्ट्स/फिल्मी

कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ 1 सितम्बर से भीनमाल में, तैयारियां जोरों पर

जाति आधारित 36 कौम की टीमें प्रतियोगिता में लेगी भाग

भीनमाल– स्थानीय शिवराज स्टेडियम में आगामी 1 सितम्बर से कौमी एकता क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर मिशन कौमी एकता संस्थान जालोर के अध्यक्ष संतोषकुमार शर्मा की अध्यक्षता में सिद्धि विनायक इंफोटेक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता सचिव टीकमाराम भाटी ने बताया की महाकवि माघ की नगरी भीनमाल में पहली बार कौमी एकता स्नेहमिलन क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ होने जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित करते हुए सदस्य को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी सौपी गई। प्रतियोगिता में एलबीडबल्यू को छोड़कर सभी अंतराष्ट्रीय नियम लागू होंगे। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के अलावा पच्चीस हजार का नगद ईनाम भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला स्तर पर अलग-अलग जाति आधारित टीमें बनाई जाएगी। जिसमें 8 खिलाड़ी एक ही समाज के जिले से ओर 3 खिलाड़ी राजस्थान क्षेत्र से खेल सकते है।कुलदीप राठी ने बताया कि प्रतियोगिता में जोधपुर सम्भाग की टीमों को एंट्री प्रदान की जाएगी। मैन ऑफ दी सीरीज, मेन ऑफ दी मैच के अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर ओर सर्वश्रेष्ठ फील्डर को भी पुरुस्कृत किया जाएगा।रामलाल सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, एंट्री की कल अंतिम तिथि है। खिलाड़ी 28 अगस्त शाम तक 7728871549 पर अपनी प्रविष्टि जमा करवा सकते है। 30 अगस्त शाम 6 बजे ड्रॉज निकाला जाएगा।कुलदीप राठी ने बताया कि प्रतियोगिता में पंचायत समिति सदस्य पारसाराम देवासी, मकनाराम चौधरी, पार्षद प्रकाश काबावत, पार्षद तलकाराम रांगी, भगवती डायमंड के डायरेक्टर पारस पारंगी, गोपाल गुर्जर, सुरेश हिंगड़ा, एडवोकेट श्रवण ढाका, पत्रकार रविन्द्र रोहिण, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बादल भाई वाल्मीकि, मालानी फैशन के प्रोपाइटर कांतिलाल दर्जी, ग्रामीण युवा मंडल जुंजाणी के अध्यक्ष ओकेश बोस, कांतिलाल दर्जी, मुस्ताक खान, पदमाराम दर्जी सहित कई भामाशाहों का विशेष सहयोग रहेगा।बैठक में विपुल माली, राहुल राणा, मुकेश कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!