एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

शिक्षा विभाग की तबादला सूची जारी! DEO एसके शर्मा द्वारा गुपचुप तरीके से निकाले जा रहे फुटकर फुटकर आदेश

Arvind Jain, bundelkhand Samachar

छतरपुर। जिले मे विभिन्न विभागों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए परंतु शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के तबादले अभी तक जारी नहीं किए गए। शिक्षा विभाग में किए गए तबादले की सूची आखिरकार क्यों जारी नहीं हो पा रही है। तबादले न होने के कारण शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। शिक्षा विभाग में हुए तबादलों में भारी भ्रष्टाचार किए जाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा अधिकारी एसके शर्मा के द्वारा फुटकर फुटकर आदेश गुपचुप तरीके से निकाले जा रहे हैं। विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन तबादलों में भारी लेनदेन किया गया है। वहीं दूसरी ओर पंचायत विभाग के सचिवों के तबादले को लेकर भी जिले में स्थिति खराब है। पंचायत विभाग में सचिवों के तबादलों को लेकर भी प्रभारी मंत्री के यहां सूची अटकी हुई है। इन तबादलों को लेकर भी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच मतभेद के चलते तबादले आदेश अभी तक जारी नहीं हुए हैं। जबकि राज्य शासन द्वारा तबादलों की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। विभिन्न विभागों में तबादले होन के बाद शिक्षा और पंचायत विभाग के तबादले न होने से पूरे जिले में अफरा तफरी का माहौल बना है सरकारी कर्मचारी में आदेश जारी न होने से प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल अनुरागी ने जिले में तबादले किए जाने और सूची देर में जारी करने के संबंध में यह आरोप लगाया है कि जिले में जो भी तबादले किए गए हैं उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!