प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक ने भ्रष्टाचार के तोड़े रिकार्ड
अरविन्द जैन

छतरपुर। जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यालय में पदस्थ महाप्रबंधक जेएफ खान एवं सहायक प्रबंधक आरएल दुबे लगभग छतरपुर में 11 से 15 वर्षों से लगातार पदस्थ हैं। अपनी ऊंची पहुंच के कारण इन लोगों का तबादला होने के बाद भी रुक जाता है। हालांकि अभी हाल ही में महाप्रबंधक जेएफ खान को स्थानांतरित कर सीहोर जिले में भेजा गया है। लेकिन वह अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आरएल दुबे जो कि पीएचई विभाग के कर्मचारी हैं और प्रधानमंत्री सड़क योजना में लगभग 11 वर्षों से डटे हुए हैं और उनका गृह जिला भी छतरपुर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक प्रबंधक के कुछ सगे संबंधित प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदारी का काम करते हैं और इनके द्वारा टेंडर में कम रेट कुटेशन डालकर ठेका लिया जाता है और उस ठेके में लाखों रुपए की हेराफेरी कर घोटाला किया जा रहा है। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। इसके अलावा पंचायत ग्रामीण विभाग के विकास आयुक्त उमाकांत उमराव से भी की गई है। उसके बावजूद भी दोनों भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारासरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना में हुए घोटालों की जांच की मांग भी उठने लगी है। इस संबंध में एक शिकायती पत्र अभीहाल ही में जिला पंचायत सीईओ को दिया गया है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री सड़क योजना में पदस्थ महाप्रबंधक एवं सहायकप्रबंधक की मिली भगत से प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनने वाली सड़कों में व उनके मेंटीनेंस में लाखों रुपए का घोटाला हो रहा है जिसकी जांच उच्च स्तरीय किए जाने की मांग की गई है।