कोरोना वैक्सीन लगवाने से हम सब सुरक्षित रहेंगे-मंत्री
पन्ना 27 अगस्त/प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना आये यहॉ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंे टीकाकरण महाअभियान के तहत किये जा रहे कोरोना टीकाकरण का अवलोकन किया। महाविद्यालय परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के उपयोग हेतु पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा दिये गये 41 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौपे। इस अवसर पर उन्होंनेे उपस्थितों को संबोधित करते हुये कहा कि टाईगर रिजर्व से लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।मंत्री श्री सिंह द्वारा पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुये कहॉ कि प्रदेश में 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सत प्रतिशत लोगों को टीका लगवालेना चाहिए। स्वयं को टीका लगवाने के साथ अपने आस-पास के लोगो को टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि पन्ना टाईगर रिजर्व अब पन्ना की पहचान बन गया है। आगे आने वाले समय में इससे स्थानीय लोगांे को रोजगार भी मिलेगा। टाईगर रिजर्व के चलते हमारे क्षेत्र का पर्यावरण संतुलित एवं ऑक्सीजन से भरपूर है। टाईगर रिजर्व में बफर से सफर योजना के तहत रमपुरा में गेट स्थापित करने की बात कही गई। जिससे पर्यटकों का पन्ना नगर में आवागमन बढ़े जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने उपस्थितों से अपेक्षा करते हुये कहा कि शासन द्वारा सत प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन निःशुल्क लगाया जा रहा है। जिन्हें अभी तक वैक्सीन नही लगी है वे लोग वैक्सीन लगवायें। जिन्हें वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है वे दूसरी डोज लगवायें और अपने मिलने जुलने वालों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें। वैक्सीन लग जाने से मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो जाती है जिससे मानव शरीर पर बीमारियों का असर कम होता है। इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केन्द्रो के लिये ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के वाहनो को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर0एस0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जिला मुख्यालय एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गये हैं। इसके अलावा जिले में अब ऑक्सीजन की कोई समस्या नही रहेगी। आज मिलने वाले 41 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को उपस्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा जायेगा। जिससे आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके।इस अवसर पर उपसंचालक टाईगर रिजर्व द्वारा बताया गया कि इस वर्ष लगभग 20 हजार पर्याटक टाईगर रिजर्व में आये इनसे क्षेत्र के वाहन चालक एवं गाईड का कार्य करने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। टाईगर रिजर्व द्वारा पारधी समाज के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई जा रही है इसके अलावा समाज के बच्चे/बच्चियों केा आत्म निर्भर बनानें के लिये तकनीकि प्रशिक्षण निरन्तर दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि वर्तमान में पन्ना टाईगर रिजर्व में 70 टाईगर है। वहीं टाईगर रिजर्व में फिसिंग कैट भी देखी गई हैं। टाईगर रिजर्व द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मुहईया कराया जा सके। सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, श्रीमती स्नेहलता पारासर, श्रीमती आशा गुप्ता, श्री राजेश गौतम के साथ जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।