जनसेवा: जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव ने 54 वर्ष की उम्र में किया रक्तदान
कैलाश पांडेय, पन्ना
पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरा निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा को खून की अत्यंत आवश्यकता थी। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव खून उपलब्ध था। मगर सगे संबंधी परिजन और उनके रिश्तेदारों ने 2 दिन में खून देने की हिम्मत नहीं जुटाई। तभी जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव उम्र 54 वर्ष निवासी लोलास को जानकारी प्राप्त हुई वह जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और अपने जिला पंचायत वार्ड के मतदाता सुरेंद्र विश्वकर्मा के हालचाल जाने पीड़ित पत्नी का हीमोग्लोबिन काफी कम होने के कारण वह खून दे नहीं सकती थी। जब उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई तब जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 2 जगदीश यादव ने अपना स्वयं का रक्त परीक्षण कराया। उनका हीमोग्लोबिन ठीक होने के कारण उन्हें रक्तदान करने की सहमति लैब टेक्नीशियन बी पी सैनी द्वारा दी गई। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव ने जन सेवा की मिसाल पेश करते हुए स्वेच्छा से पहली बार रक्तदान कर पुनीत कार्य किया है। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन मिथुन खटीक समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी मस्तराम रजक एवं पीड़ित पत्नी मौजूद रहे।रक्तदाता जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 2 जगदीश यादव ने कहा कि रक्तदान प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। यह दुखद है कि हमारे क्षेत्र में आज भी रक्तदान को लेकर जागरूकता का अभाव है। लेकिन लोगों को जगाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।