पवई विधायक व कलेक्टर पन्ना की मौजूदगी में किया गया दो दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

ब्युरो पन्ना, कैलाश पाण्डेय
नगर के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल द्वारा 28 एवं 29 अगस्त को संचालित विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रातः 10:00 बजे किया गयापवई विधायक प्रहलाद लोधी के अथक प्रयासों से क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दो दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक, कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा एवं चिरायु हॉस्पिटल के डीन ,डॉक्टर्स एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिति में किया गया जिसमें सुबह से ही क्षेत्र के मरीजों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया पंजीयन के उपरांत अलग-अलग मरीजों की जांच के साथ ही इलाज एवं दवा का वितरण कार्य किया जा रहा हैइस विशाल शिविर में सभी तरह के मरीजों का इलाज किया जा रहा है आवश्यकता पड़ने पर उन्हें चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में भी निशुल्क इलाज के लिए भेजा जाएगा । पंजीयन के समय आधार कार्ड या जिसके पास आयुष्मान कार्ड है वह भी लाना आवश्यक किया गया है।