स्वार्थ की राजनीति छोड़ सच्चे जनसेवक की भूमिका में नज़र आ रही समाज सेवी अमिता बागरी
ब्युरो पन्ना, कैलाश पाण्डेय
गुन्नौर-गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अमिता बागरी का नाम काफी चर्चित चल रहा है।अमिता बागरी द्वारा गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में समाजसेवा के लिये अग्रसर और उत्साहित होकर जरूरत मन्दों की समस्याओं का निराकरण ,सहयोग कर अपने आप को गौरवशाली महसूस करती हुई दिखाई देती है।अमिता बागरी द्वारा समाजसेवा के कार्य निरन्तर दिखाई देते हैं।चाहे वह सड़को में बैठी गायों की सुरक्षा की बात हो या किसी जरूरतमंद जो मदद के इंतजार में राह देख रहा हो।अमिता बागरी द्वारा समाजसेवा के दिन रात क्षेत्र की जनता के लिये कार्य करती हुई दिखाई दे रही है।कॅरोना काल के समय जहां लोग अपने आप को सुरक्षित कर घर मे रह रहे थे तो वही अमिता बागरी द्वारा कई जरूरत मन्दों को सहयोग कर उनके खाने ,पीने ,रहने की व्यवस्थाएं करवाई साथ ही उन्हें उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाने का कार्य किया गया।अमिता बागरी द्वारा गुन्नौर क्षेत्र में समाज सेवा के लिये एक मिशाल पेश की गई है जिस के चलते गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल मची हुई ।
चुनाव होते ही विधानसभा मुख्यालय से नदारद हो जाते जनप्रतिनिधि
गुन्नौर विधानसभा मुख्यालय में चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधियों की टोली मुख्यालय की हर गलियों में नज़र आती है लेकिन चुनाव होते ही जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र से दूरियां बना ली जाती है।और गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विधानसभा मुख्यालय को छोड़कर जिला मुख्यालय में निवासरत हो जाते हैं जिसके चलते क्षेत्र की जनता परेशान होते दिखाई देती है।बात करे यदि वर्तमान व पूर्व परिस्थितियों की पूर्व विधायक पन्ना में निवासरत थे और वर्तमान विधायक भी मुख्यालय से नदारद दिखाई देते हैं।वर्तमान समय मे समाजसेवा के कार्यो में अमिता बागरी का नाम चर्चित होते ही राजनीति के गलियारों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।समाजसेवा से बढ़ रहे जनता में लगाव के चलते राजनेतिक क्षेत्र में हलचल दिखाई दे रही है।और नींद में सोए हुए जनप्रतिनिधि भी अपनी आंख खोलने में लगे हुए दिखाई दे रहे और अपनी नैया डूबते देख गांव की गलियारों में समाजसेवा का दम भर रहे हैं।