युवा समाजसेवी संघठन द्वारा सलेहा पंचायत भवन में प्रशासनिक सम्मान समारोह संपन्न
ब्युरो पन्ना, कैलाश पाण्डेय
सलेहा बछरवारा-:आज सलेहा पंचायत भवन स्थित युवा समाजसेवी एवम जिला कांग्रेस वर्कर कमेटी पन्ना जिलाध्यक्ष सौरभ गौतम एवम उनकी टीम के 11 युवा समाजसेवी सदस्यों ने किया प्रसासनिक अधिकारियो का सम्मान।।युवा समाजसेवी संघठन सलेहा की सराहनीय पहल ।आज सलेहा पंचायत भवन इस्थित युवा समाजसेवी संघठन द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों का सम्मान समारोह किया गया।जिसमे मुख्य रूप से थाना प्रभारी सुयस पांडेय,वनविभाग के रेंजर राम सिह पटेल,एम बी बी एस अजय चौधरी, व्यापारी संघठन के अध्यक्ष पवन जैन सलेहा सेल्समेन कुंजबिहारी शर्मा ,युवा पत्रकार ब्रजेश त्रिपाठी, युवा पत्रकार महेंद्र सिंह,युवा पत्रकार असफाक खान,युवा पत्रकार आदर्स पांडेय,सेंट मदर टेरेसा के संचालक असोक मिश्रा,डॉक्टर ब्रजराज सिह परमार, कामता नगायच,जयनारायण बिलोहा,युवा समाजसेवी सबील खान,अकरम खान,अंतु खान,आकाश पांडेय,असोक रावत,सलेहा जी आर एस नरेंद्र सिंह एवम समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे ।इस सम्मान समारोह कार्य्रकम का मुख्य उद्देश्य प्रसासनिक अधिकारियो का उत्साह वर्धन करना है जिससे सभी विभाग के प्रमुख जो इस कोरोना जैसी महामारी में दिनरात मेहनत कररहे है ।और कोरोना की तीसरी लहर पर चर्चा की गई।एम बी बी एस अजय चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया की हमे कोरोना जैसी भयंकर महामारी से सावधान रहना है ।जिससे हम इस महामारी की जंग को जीत सके और मास्क लगाने की अपील की ।।थाना प्रभारी सलेहा सुयस पांडेय ने अपने उदबोधन में बताया कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी में सभी विभाग मेहनत कररहा है सभी युवा समाजसेवी एवम गणमान्य नागरिकों के सहयोग से आगे हमे कोरोना जैसी जंग को हराना है ।वन बिभाग के रेंजर रामसिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमे कोरोना जैसी महामारी को हल्के में न लेकर इस महामारी से लड़ना है तथा कोरोना को हराना है ।अंत मे सलेहा युवा समाजसेवी संघठन द्वारा सभी बिभाग के अधिकारी,पत्रकार एवम गणमान्य नागरिको को सील्ड मेडल प्रदान किया गया ।इस गरिमामयी कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी युवा समाजसेवीओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा