MP के नीमच में तालिबानी बर्बरता, आदिवासी युवक को पिक अप ट्रक में बांध कर घसीटा, Video…
तालिबानियों जैसी हैवानियत का मामला: आरोपी छीतरमल गुर्जर ने कान्हा को बाइक से टक्कर मार, पैर बांधकर पिकअप से 100 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटा
नीमच । मध्य प्रदेश के नीमच से एक दिल दहलाने वाली खबर आई जहा तालिबानियों जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां कुछ दबंगों ने एक भील आदिवासी को मामूली सी बात पर बेदम पीटा। । पुलिस के मुताबिक कन्हैया भील नाम के एक शख्स को कुछ लोगों ने पहले जमकर पीटा और उसके बाद पिक अप ट्रक में रस्सी से बांध कर खींचा। इस क्रूरता का वीडियो भी सामने आया है।
26 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे आरोपी छीतरमल गुर्जर ने कान्हा को बाइक से टक्कर मार दी थी। इस दौरान छीतरमल की बाइक पर लदा दूध नीचे गिर गया था। टक्कर लगने पर कान्हा ने पत्थर उठा लिया। इस पर छीतरमल ने अपने रिश्तेदारों को बुला लिया और कान्हा के साथ मारपीट की। इसी दौरान सड़क से एक पिकअप गाड़ी निकली, इसमें रस्सी भी बंधी थी। आरोपियों ने कान्हा के पैर बांधकर पिकअप से उसे 100 मीटर से ज्यादा दूर तक घसीटा।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर कार्रवाई की गई और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है आखिर ऐसा क्या हुआ। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कहीं ऐसा तो नहीं कि पीड़ित और आरोपियों के बीच में पहले से किसी विषय पर विवाद रहा हो। इस संबंध में कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।