Video: नीमच के बाद अब रीवा में अमानवीयता, चोरी के शक में क्रूरता से पीटने का वीडियो वायरल

नीमच जिले के जावरा के बाद रीवा शहर का वीडियो सोशल मीडिया मे चर्चा का विषय बन गया है। बैटरी चोरी के शक में कुछ लोग एक युवक की बेल्ट से बेरहमी पिटाई कर रहे हैं। युवक रो रहा था। चिल्ला रहा था और पैर पकड़कर जान की गुहार लगा रहा है, लेकिन आरोपी उसे पिटते जा रहे हैं। उसके पेट पर चढ़कर पीटते रहे। मौके पर भीड़ भी जुटी पर बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।
जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने रीवा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। ऐसे में रविवार की सुबह करीब 11 बजे दो आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जिला बदर करने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह घटना रीवा की है। क्या यही तालिबानी संस्कृति नही है?
