मध्यप्रदेश
Collector heard the revenue matter | कलेक्टर ने की राजस्व मामले में सुनवाई: अधिकारियों से कहा- अनिवार्य रूप से रखी जाए दायरा पंजी – Barwani News

बड़वानी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्व न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान विधिवत प्रोसेडिंग लिखी जाए व ऐसे मामले जिनमें कलेक्टर न्यायालय में अपील किया जाना है। उसके बारे में पक्षकार को बताया जाए। साथ ही राजस्व न्यायालय में अनिवार्य रूप से दायरा पंजी रखी जाए। जिससे कि निरीक्षण के दौरान प्रकरण की स्थिति पंजी से देखी जा सके। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बाते गुरुवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कही।


इस दौरान कलेक्टर ने कहा- वर्तमान में शासन की ओऱ से राजस्व
Source link