मध्यप्रदेश
Farmers will get insurance amount on the orders of Consumer Commission | उपभोक्ता आयोग के आदेश पर किसानों को मिलेगी बीमा राशि: सर्वे के बावजूद नहीं मिला था मुआवजा; अब मिलेगा 4 लाख 90 हजार की राशि – Betul News
बैतूल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भैंसदेही तहसील के ग्राम मासो, चिचोलीढाना, बोरगांव डेम व मुलताई तहसील के ग्राम टेमझीरा-ब के किसानों को उनकी फसल नुकसानी की बीमा राशि 4 लाख 90 हजार उपभोक्ता आयोग बैतूल के आदेश के बाद मिलेंगे। सर्वे रिपोर्ट में दर्ज होने के बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा किसान मुआवजे से महरूम रह गए थे।
उपभोक्ता आयोग बैतूल के अध्यक्ष, न्यायाधीश विजय कुमार पांडे
Source link