Video Viral: जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे महिलाओं को बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

सटई। थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते जमकर लाठी-डंडे चलने की घटना सामने आई है। यहां महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। मारपीट में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार सटई के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले बबलू यादव की जमीन वार्ड नं. 8 में ही है जिस पर एक स्थानीय रैकवार परिवार द्वारा आपत्ति लगाई गई है। यह मामला बिजावर न्यायालय में विचाराधीन है और फिलहाल न्यायालय ने मामले में स्टे दिया है।
रविवार की सुबह रैकवार परिवार द्वारा इसी विवादित जमीन पर निर्माण शुरु किया जा रहा था जिस पर बबलू यादव का परिवार निर्माण कार्य को रोकने के लिए पहुंच गया। इसी बीच कोमल रैकवार, हरिकिशन रैकवार और हरिराम रैकवार ने बबलू के पिता सहित अन्य परिजनों के साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया। कहा-सुनी के बाद रैकवार परिवार ने बबलू यादव के परिवार पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया गया। बबलू ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी रामकुंवर यादव, भाभी माया यादव और भतीजे भरत यादव को बेरहमी से पीटा है। मारपीट में बबलू की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। घायलों को तत्काल सटई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां बीएमओ डॉ. मनोज पायल ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। बबलू की शिकायत पर थाना प्रभारी प्रदीप सर्राफ ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके विरुद्ध धारा 323, 294, 327, 506, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया है।