लूट और डकैती की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत
![](https://www.bundelkhandsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/10-ctp-07.jpg)
छतरपुर। जिला जेल में करीब 14 वर्षों से लूट और डकैती के मामले में सजा काट रहे एक कैदी की शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि शनिवार को अचानक कैदी का स्वास्थ्य बिगड़ा था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया और यहीं पर कैदी ने दम तोड़ दिया। कैदी की मौत किन कारणों से हुई इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी।सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि मृतक जयहिंद पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम डिगौनी थाना राजनगर को करीब 20 दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने के कारण जिला अस्पताल लाया गया था। जांच के उपरांत कैदी को ग्वालियर रेफर किया गया था लेकिन कैदी ने ग्वालियर जाने से इंकार कर दिया था। शनिवार को एक बार फिर उसकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिविल सर्जन के मुताबिक मृतक कैदी हृदय रोग से ग्रसित था, ऐसे में संभावना है कि उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई हो। उन्होंने बताया कि मृतक कैदी के पोस्टमार्टम के लिए 5 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कैदी की मौत के सही कारण सामने आएंगे। उल्लेखनीय है कि मृतक कैदी जयहिंद सिंह को वर्ष 2010 में धारा 397 और 450 के अपराध में सजा हुई थी और तभी से वह जिला जेल में सजा काट रहा था।