इस शेयर ने 12 महीने में पैसा लगाने वालों की कर दी पौ-बारह पच्चीस, विजय केडिया ने भी लगाया है पैसा
हाइलाइट्स
विजय केडिया के पास मार्च, 2023 तिमाही से है यह शेयर.
पटेल इंजीनियरिंग एक स्मॉल कैप कंपनी है.
कंपनी का शेयर 3 महीने में 51 फीसदी उछला है.
नई दिल्ली. दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो (Vijay kedia Portfolio) में शामिल पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर (Patel Engineering Share) ने साल भर में ही निवेशकों की पौ-बारह पच्चीस कर दी है. इस शेयर में एक साल पहले लगाया गया पैसा अब चार गुना हो चुका है. विजय केडिया के पोर्टफोलियो में यह शेयर मार्च, 2023 तिमाही से ही है. दिसंबर, 2024 तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड में 1.7 फीसदी हिस्सेदारी थी. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को पटेल इंजीनियरिंग का शेयर हल्की गिरावट के साथ एनएसई पर 71.80 रुपये (Patel Engineering Share Price) पर बंद हुआ.
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का मार्केट कैप 5270 करोड़ रुपये है. विजय केडिया की पिछले साल की मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी थी जिसे उन्होंने जून 2023 तिमाही में बढ़ाकर 1.7 फ़ीसदी कर लिया था. विजय केडिया के पास इस समय पटेल इंजीनियरिंग के 1.3 करोड़ शेयर हैं और उनके पोर्टफोलियो की होल्डिंग वैल्यू 93 करोड़ रुपए है. पटेल इंजीनियरिंग के शेयर का 52-वीक हाई 79 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निम्नतम स्तर 13.15 रुपये है.
एक साल में 400 फीसदी रिटर्न
पटेल इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 400 फीसदी का रिटर्न दिया है. 13 फरवरी 20223 को इस शेयर की कीमत 14.35 रुपये थी. अब इसकी कीमत बढकर 71.80 रुपये हो चुकी है. पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई है. पिछले तीन महीनों में यह शेयर 51 फीसदी उछल चुका है. वहीं, छह महीनों में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 साल में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में आई तेजी से विजय केडिया को 74 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले पटेल इंजीनियरिंग के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था और अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैल्यू चार लाख रुपये हो चुकी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 17:00 IST
Source link