एक्सक्लूसिवखास खबरडेली न्यूज़
MP में अगले पांच दिन होंगे जमकर तबादले: तीन साल से जमे अफसर हटाने के इलेक्शन कमीशन के निर्देश
छतरपुर। मप्र शासन के द्वारा अगले पांच दिन में व्यापक तबादले किए जाएंगे। इलेक्शन कमीशन के निर्देश हैं कि एक ही पद पर पदस्थ अफसरों को यदि तीन साल हो गए हैं तो उन्हें तत्काल हटाया जाए। मप्र शासन के गृह विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा तीन साल से जमे अफसरों की सूची तैयार कर ली है और 15 फरवरी के पहले इन अफसरों के थोक में तबादले होंगे। इसमें से कई जिलों के कलेक्टर, एसपी के अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी हटाया जाएगा। एसपी एवं कलेक्टर की सूचियां तैयार हो चुकी हैं। संभवत: एक दो दिन में यह सूची जारी हो सकती है।