ठेकेदार का मनमाना रवैया: कृषि उपज मंडी के निर्माण कार्य मे नही है सुरक्षा के इंतजाम, हादसे की बनी संभावना; अधूरा सड़क निर्माण राहगीरों के लिये बनी मुसीबत
Shivam Soni Harpalpur
हरपालपुर।नगर में इन दिनों कृषि उपज मंडी में डाली जा रही सीसी निर्माण कार्य मे जोरो पर ठेकेदारों के द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा ।विगत चार माह से नगर के लहचूरा रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य लोगो के लिये मुसीबत का कारण बन गया है सड़क का अधूरा निर्माण से दिनभर से उड़ने वाली धूल लोगो की सेहत व स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है निर्माण कार्य बेहद धीमी गति और मनमाने ढंग से किए जाने से लोगो मे ठेकेदार व नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर आक्रोश पनप रहा है।कृषि उपज मंडी में 3 करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण.जबकि ठेकेदारों ने बिना सुरक्षा के इंतजाम किये पुलिया खोद डाली जिससे आये दिन आवागमन बना रहता है रात्रि में हादसा भी हो सकता है
हरपालपुर के लहचूरा रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी में कृषि मंडी बोर्ड द्वारा लगभग 1 करोड़ की लागत से पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत मंडी बोर्ड ने पड़ोसी टीकमगढ़ जिले के जतारा निवासी गोविंद गुप्ता की हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका देकर सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें रेलवे फाटक से लहचूरा रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी प्रवेश द्वार तक लगभग 5 सौ मीटर की दूरी की सीसी पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा रेत के स्थान पर मिट्टी युक्त रेत(मुरम), एम सैंड के स्थान पर डस्ट सहित खराब गुणवत्ता की गिट्टी सहित अन्य गुणवत्ताहीन मैटेरियल का उपयोग कर राशि को ठिकाने लगाते हुए सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा था, गुणवत्ताहीन निर्माणाधीन सीसी सड़क के मुद्दे को समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। समाचार को संज्ञान में लेकर नौगांव तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी ने लोक निर्माण विभाग को मैटेरियल की जांच के लिए पत्र लिखा था।
गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत, लोक निर्माण विभाग ने लिए सैंपल
नौगांव तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी के पत्र पर लोक निर्माण विभाग नौगांव के एसडीओ राजेंद्र कुमार गुप्ता ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। एसडीओ राजेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित जांच दल में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री रामदत्त मिश्रा एवं लोक निर्माण विभाग भवन शाखा के उपयंत्री इंद्रदेव पटेल ने तहसीलदार तिवारी के पत्र पर मौके पर जाकर सीसी निर्माण में लगने वाले मैटेरियल के सैंपल लिए थे। सैंपल लेने के बाद जांच दल ने मैटेरियल की जांच करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार को सौंप दी थी।
रेत, गिट्टी और एम सैंड के सैंपल फेल, तहसीलदार ने काम रुकवाया
लोक निर्माण विभाग एसडीओ राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी को सौंपे 3 बिंदु के जांच प्रतिवेदन में मैटेरियल को मानक अनुसार नहीं बताया गया है। जांच प्रतिवेदन के पहले बिंदु में एम सैंड की ग्रेडिंग मानक अनुसार नहीं पाई गई। दूसरे बिंदु में नैचुरल सैंड(नदी रेत) की ग्रेडिंग और तीसरे बिंदु में 20 एमएम गिट्टी भी मानक अनुसार नहीं पाई गई।
नौगांव के बाद अब हरपालपुर के भी सैंपल फेल
गौरतलब है कि कृषि मंडी बोर्ड द्वारा नौगांव की कृषि उपज मंडी में 3 करोड़ की लागत से चबूतरा,टीनशेड एवं सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, तो वहीं हरपालपुर की कृषि उपज मंडी के सीसी पहुंच मार्ग का भी 1 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंडी बोर्ड द्वारा उक्त दोनों निर्माण कार्य पड़ोसी टीकमगढ़ जिले के जतारा निवासी गोविंद गुप्ता की हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी से ठेका के माध्यम से कराए जा रहे हैं। युक्त दोनों निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ताहीन मैटेरियल का प्रयोग करने के मामले की खबर प्रकाशित करने के बाद नौगांव के निर्माण को एसडीएम विशा माधवानी और हरपालपुर के निर्माण को तहसीलदार संदीप तिवारी ने संज्ञान में लेकर मैटेरियल की जांच कराई थी, जिसके बाद पहले नौगांव की मंडी के निर्माण में लगने वाले मैटेरियल के सैंपल फेल हो गए और अब हरपालपुर मंडी के सैंपल की भी जांच रिपोर्ट फेल हो गई है।
इनका कहना है…..
बीते दिनों शिकायत मिलने पर लोक निर्माण विभाग से मैटेरियल की जांच कराई गई थी,जांच रिपोर्ट में गिट्टी, रेत और एम सैंड के सैंपल फेल हो गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद मौके पर जाकर सीसी निर्माण का कार्य बंद कराया है। मंडी बोर्ड को पत्र लिखकर कारवाई के लिए प्रेषित किया जायेगा।
– संदीप कुमार तिवारी,
तहसीलदार, नौगांव