मध्यप्रदेश

The wedding procession of two daughters was to come after two days. | दो दिन बाद आना थी दो बेटियों की बारात: शादी के घर में छाया मातम,रात में नौकरी पर जाते समय पिता की हो गई मौत – Indore News

इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के गांधी नगर इलाके में रहने वाले एक 50 साल के निगम के मस्टकरकर्मी की मौत हो गई। एक माह पहले ही मां की मौत के बाद उनकी अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। रात में वह गार्डन पर भी काम करते थे। बताया जाता है कि काम पर जाने के दौरान उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी दो बेिटयों की 14 फरवरी को शादी होना है। जिसकी तैयारी परिवार में चल रही थी।
पुलिस के मुताबिक घटना गांधी नगर की है। यहां रहने वाले संतोष पुत्र रामचंद वैध निवासी नया बसेरा बाइक से गोम्मटगिरी के पास एक गार्डन जाते समय हादसे का शिकार हो गए। संतोष को रात में लोगो ने घायल पड़े हुए देखा तो एंबुलेस से एमवाय भेजा। यहां उनकी मौत हो गई।
एक माह पहले ही लगी थी मां के बदले नौकरी
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष की मां सफाईकर्मी के पद पर पोस्टेंट थी। उनकी मौत के बाद संतोष को एक माह पहले ही अनुकंपा नौकरी मिली। परिवार ने बताया कि उनकी एक माह की सैलरी भी नही आई। वह काफी समय से गार्डन की देखरेख ओर सफाई से जुडा काम करते थे।
घर में है दो बेटियों की शादी
संतोष के परिवार में उनकी तीन बेटिया खुशी,धेमा ओर बिट्टू है। खुशी ओर धेमा की 14 फरवरी को शादी है। इसकी तैयारी घर में चल रही थी। खुशी की बारात पलासिया इलाके से आना है। वही धेमा की नेवरी पिपल्यागांव के पास शादी पक्की हुई है। यहां खुशियां के बीच अचानक घर में मातम पसर गया है। संतोष की एक बेटी बिट्‌टू की भी मानसिक हालत ठीक नही। परिवार के बाकि लोग घर से कुछ दूरी पर रहते है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!